अगस्ता वेस्टलैंड बाहर: रक्षा खरीदी के लिए कंपनियों की नई सूची जारी, कुछ से हटी पाबंदी, कुछ पर लगी
देश की रक्षा खरीदी के लिए रक्षा मंत्रालय ने रविवार को पात्र कंपनियों की नई सूची जारी कर दी। इसमें बहुचर्चित हथियार कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड व उसकी मूल कंपनी लियोनार्डो को बाहर रखा गया है।