एक्जिट पोल के संकेत: अगर कांग्रेस हार गई तो यह केजरीवाल की जीत होगी
एक्जिट पोल के नतीजों से भाजपा की भारी जीत और आप की अच्छी उपस्थिति तो नजर आ रही है मगर दूसरे नम्बर की पोजिशन काफी दूर लगती है। फिर भी अगर कांग्रेस आप से पीछे जाती है तो समझो कि केजरीवाल का मकसद पूरा हो गया।