गुरुग्राम हादसा: ऑफिस जाते वक्त आखिरी बार देखा था पत्नी का चेहरा, मालूम न था शाम तक दोनों को जुदा कर देगी मौत
गुरुग्राम के चिनटेल्स पैराडाइसो सोसायटी में गुरुवार को हुए हादसे में मौत का शिकार हुई डी टावर की रहने वाली एकता भारद्वाज (31) के पति राजेश भारद्वाज घटना वाले दिन सुबह अपनी पत्नी से मिलकर ऑफिस गए थे।