घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर पर फेंसिंग: बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ दीदी, विधानसभा में लाएंगी प्रस्ताव
अब सीमा सुरक्षा बल ‘बीएसएफ’ के जवान पंजाब, असम व पश्चिम बंगाल में 50 किलोमीटर क्षेत्र तक तलाशी, छापेमारी और गिरफ्तारी कर सकते हैं। गुजरात में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 80 किमी से घटाकर 50 किमी किया गया है।