चौंकाने वाला खुलासा: सर्वोपरि था ‘योगी’ का आदेश, तीन साल उसके ही इशारे पर चलता रहा स्टॉक एक्सचेंज
सेबी के इस खुलासे के बाद हर कोई उस आध्यात्मिक शक्ति के बारे में जानना चाहता है। सेबी का कहना है कि यह वही आध्यात्मिक शक्ति है, जिसके कहने पर एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण हर फैसला लेती थीं। इस आध्यात्मिक शक्ति को कभी भी देखा नहीं गया।