यादगार: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा मस्क की कंपनी का अंतरिक्ष यान, 60 साल में 600वें यात्रियों को स्पेस में पहुंचाने का रिकॉर्ड
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स निजी क्षेत्र में अंतरिक्ष यात्रा कराने वाली बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। स्पेसएक्स की इन्हीं काबिलियतों को देखते हुए नासा ने क्रू-3 (Crew-3) मिशन शुरू किया और चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसआईएस रवाना किया।