यूपी चुनाव 2022 : रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर रामपुर के युवा क्या सोचते हैं? चुनावी चर्चा में खुलकर बोले
गाजियाबाद और मुरादाबाद के वोटर्स का मूड समझने के बाद अब ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ रामपुर में है। यहां थूनापुर भोट स्थित इंपैक्ट कालेज में युवाओं से चुनावी चर्चा की गई।