हिजाब विवाद में ‘बुलेट’ की एंट्री: भोपाल के VIP रोड पर युवतियों ने बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भोपाल की VIP रोड पर युवतियों ने बुर्का और हिजाब पहन सड़कों पर बुलेट दौड़ाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बुलेट की नंबर प्लेट भाजपा के झंडे के रंग की थी, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।