EU: ईरानी महिलाओं के समर्थन में आईं यूरोपीय संघ की सांसद, अबीर अल सहलानी ने संसद में काटे अपने बाल
ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में 13 सितंबर को तेहरान में ईरान की नैतिकता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 22 वर्षीय महसा अमिनी की हिरासत में मौत हो गई थी।