Haryana: यमुनानगर में लोगों पर गिरा रावण का जलता पुतला, फतेहाबाद में दहन से पहले ही बीच से टूटा पुतला
लोगों पर रावण का पुतला गिर गया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। फतेहाबाद में पुतला टूटने से दहन कार्यक्रम में विलंब हो गया। बड़ी मुश्किल से पुतले को जेसीबी के सहारे उठाकर दहन करवाया गया।