Maya Govind: ‘मैंने पायल है छनकाई’ लिखने वाली माया गोविंद की हालत काफी गंभीर, प्रशंसकों ने शुरू कीं प्रार्थनाएं
Maya Govind: फिल्म ‘दलाल’ के गाने ‘गुटुर गुटुर’ को लेकर अरसे तक कवि सम्मेलनों और मुशायरों में शुद्धतावादियों के निशाने पर रहीं माया गोविंद की उम्र इस समय 82 साल है और उनके बेटे अजय उनकी दिन रात सेवा कर रहे हैं।