Thailand : बौद्धों का देश बना बंदूकों की कालाबाजारी का बड़ा अड्डा, देश में बंदूकधारियों का बढ़ा आतंक
थाइलैंड में लोगों के पास बड़ी तादाद में बंदूकें होने के चलते सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से सामूहिक हत्याकांड की चेतावनी देती रही हैं। यह चेतावनी बृहस्पतिवार को हुए गोलीकांड के बाद सच साबित हो गई।