Uttarkashi Avalanche: 13000 फीट पर एवलांच आने से 21 प्रशिक्षक फंसे, एसडीआरएफ की पांच टीमें रवाना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज एवलांच हो गया। इस दौरान नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(निम) के दो प्रशिक्षकों के हताहत होने की सूचना है।