Vikram Vedha Week 1: ‘विक्रम वेधा’ पहले हफ्ते में ही ढेर, बीते 10 साल में फ्लॉप होने वाली ऋतिक की दूसरी फिल्म
रिलीज से पहले ही तमाम कथित फिल्म रिव्यूज में चार, साढ़े चार और पांच स्टार तक पाने वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘विक्रमवेधा’ ने पहला हफ्ता खत्म होते होते ही बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए हैं।