चिंताजनक : थाली में पोषक तत्वों की कमी, ‘छिपी भूख’ से लड़ रहा भारत, विशेषज्ञों ने बताई जमीनी हकीकत
संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार है लेकिन मौजूदा समय में भारत एक ऐसे संकट से जूझ रहा है, जिसे चिकित्सा विशेषज्ञों ने हिडन हंगर यानी छिपी भूख से संबोधित किया है।