दुखद: एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता की मौत, इसी साल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया था तिरंगा
उत्तरकाशी के लोंथरु गांव की निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे में मौत हो गई है। सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वत सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था।