मणिपुर: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के दादा थे स्वतंत्रता सेनानी, सदमे से सूखे चंद रोज पहले मिलकर लौटे गुमसुम माता-पिता के आंसू
मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके में उग्रवादियों ने कायराना हरकत की। शनिवार की सुबह असम राइफल्स की 46वीं बटालियन का काफिला इलाके से गुजर रहा था, तभी घात लगाकर बैठ उग्रवादियों हमला कर दिया।