सेबी की कार्रवाई: अनिल अंबानी समेत तीन और को बाजार से किया प्रतिबंधित, रिलायंस होम फाइनेंस पर भी पाबंदी
भारतीय बाजार के दिग्गज रहे अनिल अंबानी के दिन काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अब बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने उन पर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड पर भी सेबी ने बैन लगा दिया है।