Bank Loan : एक हफ्ते में 10 बैंकों का कर्ज हुआ महंगा, जमा पर नहीं बढ़ा ब्याज, बढ़ी रेपो दर का असर
एक हफ्ते में करीब 10 बैंकों ने कर्ज को महंगा कर दिया है। लेकिन जमा पर ब्याज में कुछ ही बैंकों ने बढ़ोतरी की है। वह भी कर्ज की तुलना में काफी कम है। ज्यादातर बैंकों ने 0.50 फीसदी कर्ज महंगा किया है।