BOB : राज्यों को 6.92 लाख करोड़ खर्च करने थे, किए केवल 1.01 लाख करोड़ रुपये, बड़े प्रदेशों में यूपी सबसे पीछे
चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में देश के बड़े राज्यों में सबसे कम खर्च उत्तर प्रदेश ने किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी ने तय बजट 1,23,919 करोड़ रुपये में से केवल 12,764 करोड़ खर्च किया है जो 10.3% है।