Chhattisgarh: दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की पिटाई, रास्ता भटक कर पहुंचे थे बस्ती में
महाराष्ट्र के पालघर और सांगली जैसी वारदात छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी हुई है। यहां भी बच्चा चोरी के शक में साधुओं की बेरहमी से पिटाई की गई। समय रहते अगर बीच-बचाव नहीं किया जाता तो तीनों साधुओं को लोग मार देते।