DGP Lohia Murder: सामने आई यासिर की डायरी, लिखा- मैं जिंदगी से नफरत करता हूं क्योंकि वो सिर्फ दर्द देती है
कारावास विभाग के डीजी हेमंत कुमार लोहिया की हत्या का आरोपी बताया जा रहा यासिर स्कूल ड्रॉपआउट है। उसकी निजी डायरी में पुलिस को ऐसी शायरी लिखी मिली है, जिसका मजमून जिंदगी से नफरत और मौत को गले लगाना चाहता है।