Gul Panag Interview: वकील का किरदार करने से पहले कर डाली एलएलबी, पनाग ने ओटीटी पर खिलाया अदाकारा का अलग ही गुल
अपनी नई वेब सीरीज ‘गुड बैड गर्ल’ के बारे में गुल पनाग कहती हैं, ‘यह सीरीज एक ऐसी वकील की कहानी है जिसके तरीके थोड़े से टेढ़े हैं।’ गुल पनाग के एक्टिंग करियर पर अगर नजर डाले तो उन्होंने बहुत कम किरदार किए हैं।