Maja Ma Review: कमजोर किरदार ने तोड़ दिया माधुरी का सारा तिलिस्म, प्रौढ़ वर्ग की पसंद पर बहस से चूकी ‘मजा मा’
‘मजा मा’, गुजराती में इसका मतलब होता है कि मजे में हूं यानी सब ठीक है। आमतौर गुजराती दोस्तों से हालचाल पूछने के लिए मुंबई में गैर गुजराती लोग पूछते हैं कि ‘सू छे?’ यानी कि कैसा है सब कुछ? जवाब है, ‘मजा मा’।