Sensex Opening Bell: ‘महानवमी’ पर शेयर बाजार में ‘मंगल’, सेंसेक्स 900 अंक उछला, निफ्टी 17150 के ऊपर
Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 920.53 अंकों की तेजी के साथ 57,715.93 अंकों पर तो निफ्टी 285 अंकों की तेजी के साथ 17,172 अंकों के लेवर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजार से मंगलवार को अच्छे संकेत मिले।