Ukraine: यूक्रेन ने रूसी कब्जे वाले तीन और क्षेत्र वापस छीने, सैन्य सेवा से भागे दो रूसी, यूएस से मांगी शरण
अनिर्वाय सैन्य सेवा के डर से देश छोड़कर भागने का दावा करने वाले रूस के दो नागरिकों ने बेरिंग सागर में स्थित सुदूर अलास्का द्वीप पर पहुंचने के बाद अमेरिका में शरणा मांगी है।